Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 05:15
नई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस बारे में उनसे विचार-विमर्श किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी और सोनिया गांधी में लगभग दस मिनट चर्चा हुई। मुखर्जी इसके बाद एफडीआई के मुद्दे पर चिंताओं को दूर करने के लिए कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक करेंगे।
मुखर्जी ने कल कहा था कि वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे और उसके बाद ही सरकार फैसला करेगी कि संसद में गतिरोध को कैसे दूर किया जाए। सरकार द्वारा बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दिए जाने के फैसले पर संसद में गतिरोध जारी है।
भाजपा व वामदलों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। मुखर्जी ने कहा था कि विपक्ष के नेताओं ने फैसला वापस लेने तथा इस मुद्दे पर संसद में कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने का सुझाव दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 13:23