एमएफएन वार्ता का शीर्ष एजेंडा : पाकिस्तान - Zee News हिंदी

एमएफएन वार्ता का शीर्ष एजेंडा : पाकिस्तान

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद व्यापार वार्ता के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने कहा कि पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भारत को सर्वोच्च तरजीह वाले देश का दर्जा (एमएफएन) देने के पक्ष में हैं।

 

महमूद ने दिल्ली पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमे अपने संबंधों को पूरी तरह सामान्य बनाना है और आप एमएफएन सिद्धांत लागू किए बगैर व्यापार संबंध को पूरी तरह सामान्य नहीं बना सकते है। अतएव हम उस दिशा में काम करेंगे।’

 

महमूद के नयी दिल्ली रवाना होने से पहले पाकिस्तान ने भारत से 12 वस्तुओं के आयात पर से प्रतिबंध हटा लिया जिसमें कच्चा माल और मशीनें शामिल हैं। इसे भारत के प्रति पाकिस्तान के सद्भावपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
महमूद ने इस बात से इनकार किया कि गिलानी सर्वोच्च तरजीह वाले देश के दर्जे के मुद्दे पर पीछे हट गए हैं। उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं, बिल्कुल नहीं। जनाब गिलानी, पूरी तरह इसके साथ हैं।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 09:19

comments powered by Disqus