Last Updated: Monday, November 7, 2011, 16:52
नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा भारत को व्यापार में सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और रिश्तों को सुधारने में मदद मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर अमेरिकी के उप मंत्री फ्रांसिस्को सांचेज ने मंगलवार को कहा, कोई भी ऐसी चीज जो दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने में सहायक हो वह अच्छी बात है। यह खासकर भारत और पाकिस्तान के मामले में पूरी तरह सच है। पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह भारत को एमएफएन का दर्जा देने का फैसला किया था।
भारत की यात्रा पर आए सांचेज ने कहा कि मेरा मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा और यह शांतिपूर्ण संबंधों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। भारत ने पाकिस्तान को 1996 में ही एमएफएन का दर्जा दे दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 22:22