'एमसीडी को बांटने का कार्य पूरा' - Zee News हिंदी

'एमसीडी को बांटने का कार्य पूरा'

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने भाजपा के उस दावे को आज खारिज कर दिया कि नगर निगम चुनावों के बाद भी एमसीडी को तीन हिस्से में बांटने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। दिल्ली सरकार ने कहा कि तीनों नए निकायों के सही तरीके से काम करने के सभी प्रबंध हो गए हैं।

 

स्थानीय निकायों के निदेशक आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासनिक नियमों के मुताबिक एमसीडी को तीन हिस्से में बांटने के लिए वित्तीय संसाधनों, कर्मचारियों और संपत्तियों के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कल केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को पत्र लिखकर एमसीडी के बंटवारे को रोकने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि नगर निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो जाने के बावजूद एजेंसी को बांटने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।

 

श्रीवास्तव ने कहा, ‘प्रक्रिया में कोई खामी नहीं है। बजट और वित्तीय प्रबंधन के मुद्दों की पहचान कर ली गई है और दिल्ली सरकार इनका समाधान कर रही है। तीनों निकायों के उचित तरीके से काम शुरू करने के लिए जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं।’ सूत्रों ने कहा कि दिल्ली एमसीडी द्वारा विभिन्न संस्थानों के बकाये के एक हजार करोड़ रुपए के भुगतान पर दिल्ली कैबिनेट सोमवार को निर्णय कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:33

comments powered by Disqus