Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 08:34

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के बरखास्त नेता अमर सिंह को दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हवाई अड्डे पर बेहोश हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनके दिल्ली निवास पर रहने वाले सहायक ने बताया कि 57 वर्षीय सिंह नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर जा रहे थे तभी वह दुबई अड्डे पर बेहोश हो गए।
सहायक ने बताया कि उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। उन्होंने कहा कि सिंह को दुबई के वेलकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाजवादी पार्टी का कभी जाना-माना चेहरा रहे सिंह को सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ हास्पिटल एंड मेडिकल सेंटर में कुछ वर्ष पहले किडनी की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 08:34