Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 09:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: एयररेस-मैक्सिम डील पर विपक्ष के आरोपों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज सफाई दी। चिदंबरम ने साफ किया कि उनपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार पर भी लगे आरोप सरासर गलत हैं। उन्होंने कहा कि उनके किसी रिश्तेदार का टेलीकॉम कंपनी में कोई शेयर नहीं है और इस सिलसिले में लगाए गए सभी आरोप तर्कहीन है।
अपने बेटे कार्ती का बयान सदन में पढ़ते हुए चिदंबरम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। खुद चलकर वह मीडिया गैलरी तक आए और काफी दार्शनिक अंदाज में बाइबिल की पंक्तियां कहीं कि भगवान उन्हें माफ करना क्योंकि वो नहीं जानते कि वो क्या कर रहे हैं।
चिदंबरम के बयान देने के दौरान और उसके बाद भी लोकसभा में हंगामा होता रहा जिससे सदन की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
इससे पहले एयरसेल-मैक्सिस डील में चिदंबरम की भूमिका पर लोकसभा में जमकर बवाल हुआ। बीजेपी ने पूरी डील में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके बेटे को फायदा पहुंचाने के लिए डील की गई।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने पूरे मामले पर सदन के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से जबाव मांगा। उन्होंने चिदंबरम की भूमिका की जांच करने की मांग की। सदन में हंगामे के बाद प्रणब मुखर्जी ने गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की।
First Published: Friday, May 11, 2012, 11:38