`एयरसेल-मैक्सिस मामले में जांच पूरी करे सीबीआई`

`एयरसेल-मैक्सिस मामले में जांच पूरी करे सीबीआई`

`एयरसेल-मैक्सिस मामले में जांच पूरी करे सीबीआई`  नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 2जी मामले में एयरसेल-मैक्सिस सौदे की जांच को तार्किक अंजाम तक पहुंचाने को कहा है। अदालत ने गौर किया कि इस संबंध में मामला दर्ज किए जाने के बाद एक साल गुजर गया है।

न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की पीठ ने कहा कि मामले को अवश्य तार्किक अंजाम तक लाया जाना चाहिए। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और कुछ अन्य आरोपी हैं। सीबीआई ने न्यायालय से कहा कि वह मामले के कुछ हिस्सों की जांच पर होने वाले खर्च की मंजूरी के लिए सरकार से संपर्क करेगी।

उसने कहा कि यह गलत रिपोर्ट किया गया है कि एजेंसी ने न्यायालय से कहा है कि वह मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति हासिल करने के लिए सरकार से संपर्क कर रही है। सीबीआई ने मामले के सिलसिले में अधिकारियों या मारन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अनुमति नहीं मांगी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 17:11

comments powered by Disqus