एयर इंडिया की राह पर रेलवे : त्रिवेदी - Zee News हिंदी

एयर इंडिया की राह पर रेलवे : त्रिवेदी

नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज चेतावनी दी वित्तीय संकट झेल रहे रेलवे को भरपूर धन नहीं दिया गया तो उसका हाल भी एयर इंडिया जैसा हो सकता है। त्रिवेदी ने यह बात ऐसे समय में कही है जब एक आधिकारिक समिति ने सुरक्षा तंत्र को उन्नत करने के लिए उपकर लगाने का प्रस्ताव किया है।

 

त्रिवेदी ने कहा कि सरकार को रेलवे की वित्तीय स्थिति पर विचार करने के दौरान अपना ध्यान ‘प्राथमिकता’ के आधार पर केंद्रित करना चाहिए क्योंकि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान देती है और यह आम आदमी इससे सीधे तौर पर प्रभावित होता है। उन्होंने सरकार की ओर से एयर इंडिया को दिये गए बेलआउट की ओर से ध्यान दिलाते हुए कहा, ‘मुझे डर है यह (भारतीय रेल) भी एयर इंडिया की राह पर जा सकती है।’ त्रिवेदी ने कहा, ‘सरकार को रेलवे की कम से कम सुरक्षा मुद्दों पर सहायता करने पर ईमानदारी से विचार करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यह तरीका उसकी वित्तीय स्थिति के चलते निकाला गया है।

 

रेल मंत्री की ओर से यह टिप्पणी ऐसे दिन आया है जब उनकी ओर से गठित उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेलवे ‘ढहने की कगार’ पर है। समिति ने कई कदम सुझाये हैं जिसमें उन्नयन खर्च को पूरा करने के लिए यात्रियों पर उपकर लगाने के साथ ही नयी ट्रेन चलाने में कमी लाना शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 00:18

comments powered by Disqus