Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 07:19
भोपाल: एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-634 को बुधवार रात भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
एयर इंडिया प्रबंधन के अनुसार विमान के इंदौर के लिए उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही हाइड्रोलिक सिस्टम खराब होने के कारण इसे वापस हवाई पट्टी पर उतारना पड़ा। इस खराबी का अंदाजा पायलट को टेकआफ के बाद हुआ। विमान में सत्तर यात्री सवार थे।
इंजीनियरों ने विमान का निरीक्षण किया, लेकिन खराबी ठीक नहीं हो सकी, जिसके बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने उड़ान को रद्द कर दिया। सभी यात्रियों को इसके बाद गुरुवार सुबह की उड़ान से उनके गंतव्य इंदौर एवं मुंबई के लिए रवाना किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 12:51