एलओसी हमला: आर्मी चीफ ने कमांडरों की खिंचाई की

एलओसी हमला: आर्मी चीफ ने कमांडरों की खिंचाई की

एलओसी हमला: आर्मी चीफ ने कमांडरों की खिंचाई की नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने विगत आठ महीने में भारतीय भूभाग में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए दो हमलों के मद्देनजर नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में तैनात दो इकाइयों के कमांडरों की खिंचाई की है।

सेना सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए नियंत्रण रेखा की यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने वहां के दो इकाई कमांडरों की खिंचाई की।

आठ जनवरी की घटना में पाकिस्तान स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) के सैनिक भारतीय भूभाग में घुसे थे और दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी और उनमें से एक का सिर कलम कर दिया था। जनवरी की घटना के बाद सेना प्रमुख ने अपने इकाई कमांडरों से नियंत्रण रेखा पर आक्रामक नीति अपनाने को कहा था और उनसे पाकिस्तानी सेना के उकसावे की स्थिति में तत्काल जवाबी कार्रवाई करने को कहा था।

जनरल सिंह ने कहा था कि मैं अपने कमांडरों से गोलीबारी की स्थिति में आक्रामक होने की अपेक्षा करता हूं। सेना यह भी जांच कर रही है कि क्या उस क्षेत्र में तैनात सैनिकों और इकाई ने मानक संचालन प्रक्रिया :एसओपी: का कोई उल्लंघन किया। अधिकारियों ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि कैसे आतंकवादी क्षेत्र में लगी बारूदी सुरंगों से बच सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 22:22

comments powered by Disqus