एसटीबी बिना 30 शहरों में आज से टीवी बंद

एसटीबी बिना 30 शहरों में आज से टीवी बंद

नई दिल्ली : दूसरे चरण में डिजीटलीकरण अभियान के लिए चुने गए क्षेत्रों में तकरीबन 70 से 75 फीसदी घरों में सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) लग जाने के बाद 30 से अधिक शहरों में सोमवार से एनालॉग केबल सिग्नल का प्रसारण बंद हो जाएगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु और गुजरात के चार शहरों को छोड़कर इन शहरों में डिजिटलीकरण आदेश को लागू किया जाएगा। बेंगलूर और गुजरात के चार शहरों में अदालत के आदेश के बाद समय-सीमा बढ़ा दी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कल मंत्रालय को पत्र लिखकर डिजिटलीकरण की समय-सीमा को बढ़ाने की मांग की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि कुछ शहरों में अब भी 30 फीसदी सेट टॉप बॉक्स लगाने की जरूरत है, लेकिन हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में जरूरी प्रयास किए जाएंगे।’ दूसरे चरण के डिजिटलीकरण के लिए 31 मार्च की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। इसके तहत देश के 38 शहरों में डिजिटलीकरण किया जाना था।

इन शहरों में आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बेंगलूर, भोपाल, चंडीगढ़, कोयंबटूर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हावड़ा, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कल्याण-डोंबिवली, कानपुर, लखनउ, लुधियाना, मेरठ, मैसूर, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पटना, पिंपरी-चिंचवाड, पुणे, राजकोट, रांची, शोलापुर, श्रीनगर, सूरत, ठाणे, वड़ोदरा, वाराणसी और विशाखापत्तनम शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 00:03

comments powered by Disqus