Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 22:48
नई दिल्ली : हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाले सरकारी थिंक टैंक से इस्तीफा दे दिया है।
आईडीएसए के सूत्रों ने बताया कि पूर्व वायु सेना प्रमुख ने रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान से इस्तीफा दे दिया है और ऐसा समझा जा रहा है कि एंटनी ने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह इस्तीफा तब आया है जब सरकार ने त्यागी को संकेत दिया कि कथित घोटाले की जांच पूरी होने तक उनका पद पर बने रहना उचित नहीं होगा।
घोटाले के संबंध में जांच भारत में अब भी चल रही है और इस मामले में इटली में मुकदमा आज शुरू होने की उम्मीद है। इस मामले में आरोप है कि 3600 करोड़ रुपये की लागत से 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए 362 करोड़ रुपये की रिश्वत का भुगतान किया गया। इतालवी अधिकारियों ने गुइदो हाश्के और क्रिश्चियन माइकल समेत कथित बिचौलिये को अपने भारतीय एजेंटों को रिश्वत देने के लिए नामजद किया है।
सीबीआई भारत में मामले की जांच कर रही है और त्यागी और उनके तीन चचेरे भाइयों से सौदे में उनकी कथित भूमिका के बारे में पूछताछ की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:48