ओडिशा तट के निकट अग्नि-तीन का परीक्षण

ओडिशा तट के निकट अग्नि-तीन का परीक्षण


बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने शुक्रवार को ओडिशा तट से दूर एक द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अपने अग्नि-तीन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण परीक्षण किया। यह मिसाइल 3000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है। इसका परीक्षण लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम अग्नि-चार मिसाइल का सफल परीक्षण किए जाने के दो दिन बाद किया गया है।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश विकसित सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण व्हीलर द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच काम्प्लेक्स-चार से मोबाइल लांचर के जरिए अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर किया गया। यह मिसाइल 1.5 टन वजन के आयुध को ढोने में सक्षम है। आयुध को गर्मी से बचाने के लिए कार्बन का बना एक कवच लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि आंकड़े के विश्लेषण के लिए परीक्षण के रास्ते की निगरानी टेलीम्रिटी स्टेशनों, इलेक्ट्रो ऑप्टिक प्रणाली और तट के निकट लगे आधुनिक राडारों और इंपैक्ट पॉइंट के निकट लगे नौसैनिक जहाजों के जरिए किया गया।
डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने कहा कि यह अग्नि-तीन श्रृंखला में पांचवां परीक्षण है जिसे आधुनिक मिसाइल के प्रदर्शन की बारंबारता को स्थापित करने के लिए किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 14:47

comments powered by Disqus