ओबामा ने मनमोहन को कहा-शुक्रिया

ओबामा ने मनमोहन को कहा-शुक्रिया

वाशिंगटन/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दुनिया के उन तमाम नेताओं में शामिल हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निजीतौर पर फोन कर उनके द्वारा दी गई बधाई व शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है। ओबामा ने भारत के साथ नजदीकी सम्बंध कायम रखने की इच्छा जताई है।

दिल्ली स्थित प्रधानमत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक सिंह व ओबामा के बीच गुरुवार शाम फोन पर बात हुई थी।

सिंह ने ओबामा को उनके राष्ट्रपति पद पर दोबारा चुनाव के लिए उन्हें बधाई दी थी और उन्हें उनके दूसरे सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कहा था कि इससे दोनों देशों को बीते कुछ बरसों में हासिल हुई द्विपक्षीय भागीदारी को आगे ले जाने और उसे और सफल बनाने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने ओबामा द्वारा भारत के साथ सम्बंधों में निजी रुचि व प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की है और कहा है कि उन्हें भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी जारी रखने के प्रति साझा दृष्टिकोण के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहने की उम्मीद है। वहीं व्हाइट हाउस से जारी वक्तव्य में कहा गया कि मंगलवार शाम से ही राष्ट्रपति को दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर दुनियाभर से अपने समकक्षों से शुभकामना संदेश मिल रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने इन सभी संदेशों को सराहा है और विश्व के सामने आ रही गम्भीर चुनौतियों से निपटने की दिशा में अपने साथी नेताओं के साथ काम जारी रखने की उम्मीद जताई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 14:44

comments powered by Disqus