Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 14:15

नई दिल्ली : अभिनेता ओम पुरी ने एक रैली के दौरान सांसदों को ‘अनपढ’ कहे जाने के लिए संसद से बिना शर्त माफी मांग ली है। संसद सूत्रों ने बताया कि लोकसभा को भेजे पत्र में पुरी ने बिना शर्त माफी की पेशकश की है।
अध्यक्ष मीरा कुमार को अभी इस बारे में फैसला करना है लेकिन माफी के बाद मामला समाप्त होने की उम्मीद है। पुरी के खिलाफ कई सांसदों ने विशेषाधिकार हनन नोटिस भी दिया था। उनका कहना था कि अभिनेता ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है।
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान एक रैली में ओमपुरी ने कथित रूप से नेताओं को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 19:47