Last Updated: Monday, March 5, 2012, 03:11
दुबई : ओमान में मस्कट के उत्तर पश्चिम में मामूर के पास दो ट्रकों के बीच टक्कर होने की भयावह घटना में आज छह भारतीयों की झुलसने से मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने पुलिसकर्मियों के हवाले से कहा कि दो ट्रकों की टक्कर में छह भारतीय मारे गए हैं जबकि ओमान के दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक ट्रक पर छह मजदूर सवार थे जिसमें शाम को टक्कर के कारण आग लग गई।
भारतीय सामाजिक क्लब के कल्याण सचिप पी एम जाबिर ने बताया कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 08:48