औरंगाबाद में जल संकट जल्द खत्म होगा: राहुल गांधी

औरंगाबाद में जल संकट जल्द खत्म होगा: राहुल गांधी

औरंगाबाद में जल संकट जल्द खत्म होगा: राहुल गांधीऔरंगाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अकाल प्रभावित औरंगाबाद जिले का दौरा किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पानी और चारे की कमी से निपटने के उपाय जल्द किए जाएंगे। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के अकाल प्रभावित गांवों के किसानों और श्रमिकों के साथ बातचीत में गांधी ने कहा, ‘‘अकाल पीड़ित इलाकों में पानी और चारा पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा।’’ उनकी यात्रा से दो दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने जिले में अकाल राहत उपायों के लिए 10 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया।

यहां पहुंचने के फौरन बाद राहुल गांधी सीधे फुलंबरी तहसील गए, जहां उन्होंने निधोना में ग्रामीणों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ आखिरी सिरे पर बैठे व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा था, लेकिन अब आधार से यह संभव हुआ है। उन्होंने श्रमिकों को दिए गए रोजगार कार्ड का भी निरीक्षण किया। निधोना में उन्होंने एक छोटे से लड़के को अपने पास बुलाया और अपनेपन से अपना हाथ उसके कंधे पर रखकर उससे बातचीत की।

पिंपल गांव का दौरा राहुल के यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं था, लेकिन वह एक ग्रामीण के दुपहिया वाहन पर उसके पीछे बैठकर इलाके का चक्कर लगा आए। राहुल ने निधोना में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की भीषण कमी से जूझ रहे लोगों से बात की। कुछ ग्रामीणों ने उनसे तहसील में पानी और अच्छी सड़कों की कमी की शिकायत की।

राहुल के साथ यहां आए चव्हाण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तहसील में ग्रामीणों को पर्याप्त सुविधाएं जल्द प्रदान की जाएंगी और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। राहुल ने शेवगा, गोमसाला और बोपरा में पशु और चारा शिविरों का दौरा किया और रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा की। यहां हरसुल जलाशय की गाद निकालने की प्रक्रिया की पुन: समीक्षा भी राहुल के एजेंडा का हिस्सा है। उन्हें सोमवार को उस्मानाबाद और जालना जिलों में भी जाना था, लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के कारण यह यात्रा रद्द कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 18:43

comments powered by Disqus