Last Updated: Friday, April 6, 2012, 11:22
ज़ी न्यूज ब्यूरोअहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विवादों में रहने की आदत सी है। स्थानीय अखबारों में छपे एक विज्ञापन से मोदी अब एक नए विवाद में घिर गए हैं।
टाइम पत्रिका में तारीफ पाने के बाद मोदी और भाजपा की बांछें खिली हुई हैं। भाजपा मोदी की छवि को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में भाजपा की ओर से जारी किए गए एक विज्ञापन में मोदी को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। यह विज्ञापन प्रदेश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है।
विज्ञापन अमरेली जिले के अध्यक्ष भरत कानबार ने बनाया है। विज्ञापन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को अर्जुन और अन्य नेताओं को पांडवों के रूप में दिखाया गया है। कांग्रेस ने इस विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताई है।
First Published: Saturday, April 7, 2012, 11:00