...और चल पड़ी लोकसभा की कार्यवाही

...और चल पड़ी लोकसभा की कार्यवाही

नई दिल्ली : एफडीआई मुद्दे पर चार दिन के गतिरोध के बाद आज लोकसभा की कार्यवाही चल पड़ी। अध्यक्ष मीरा कुमार ने मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दे दी हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने एलपीजी गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित किये जाने के मुद्दे पर कार्यवाही बाधित की।

सदन की बैठक सुबह शुरू होने पर अध्यक्ष ने मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर मत विभाजन वाले नियम-184 के तहत चर्चा की अनुमति दे दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अब सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी। मीरा कुमार के फैसले का स्वागत करते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आश्वासन दिया कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हो गया। गुरुवार 22 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद आज पहली बार प्रश्नकाल हो पाया।

प्रश्नकाल तक सदन की बैठक सामान्य रूप से चली लेकिन उसके बाद तृणमूल सदस्य एलपीजी सिलिण्डरों की संख्या सीमित किये जाने के मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गये। उनकी मांग थी कि साल में छह की बजाय 24 रियायती मूल्य वाले सिलिण्डर हर परिवार को मिलने चाहिए। तृणमूल सदस्यों ने 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दों पर भी नारेबाजी की। इससे पहले तृणमूल सदस्य और पूर्व मंत्री सुल्तान अहमद ने सरकार से इस्तीफे की वजह बताते हुए निजी वक्तव्य दिया। अहमद ने कहा कि संसद में इस आश्वासन के बाद भी कि सभी संबद्ध पक्षों को विश्वास में लिया जाएगा, सरकार ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दे दी। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस को सरकार से समर्थन वापस लेने पर बाध्य होना पड़ा।

तृणमूल कांग्रेस पार्टी सहयोगी सौगत राय ने लोकसभा के नियमों का हवाला देते हुए अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह सरकार को अहमद के आरोपों पर जवाब देने का निर्देश दें। अध्यक्ष ने ऐसा कोई निर्देश देने से इंकार कर दिया और शून्यकाल की कार्यवाही जारी रही। उन्होंने सदस्यों से राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे उठाने को कहा।

इस बीच तृणमूल सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में पोस्टर थे। वे एक परिवार को साल में रियायती दर वाले 24 एलपीजी सिलेंडर देने की मांग कर रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच अध्यक्ष ने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 15:08

comments powered by Disqus