कई रक्षा निविदाओं में भाग ले रही है अगस्ता

कई रक्षा निविदाओं में भाग ले रही है अगस्ता

नई दिल्ली : अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिये हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर विवादों में आयी अगस्ता वेस्टलैंड करीब 15,000 करोड़ रुपए मूल्य की कई रक्षा निविदाओं में भाग ले रही है।

सूत्रों ने कहा कि नौसेना के लिए 16 बहु-भूमिका वाले हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए 5,000 करोड़ रुपए की निविदा के लिए कंपनी अपना एनएच-90 हेलीकॉप्टर पेशकश कर रही है। इस मामले में अगस्ता वेस्टलैंड को अमेरिकन सिकोरस्काई से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। सिकोरस्काई ने एस-70 सी हाक हेलीकाप्टर की पेशकश की है।

सौदा अग्रिम अवस्था में पहुंच चुका है। नौसेना हेलीकॉप्टर का फील्ड मूल्यांकन कर लिया है और दोनों कंपनियों की वाणिज्यिक बोली जल्दी ही खोले जाने की संभावना है।

इसके अलावा कंपनी नौसेना के लिए 56 दो इंजन वाले हल्के हेलीकाप्टरों के लिए अपने हेलीकॉप्टर की पेशकश कर रही है। यह सौदा करीब 3,000 करोड़ रुपए मूल्य का है।

इसके अलावा अगस्ता तट रक्षक बल की निविदा में भी भाग ले रही है। करीब 1,000 करोड़ रुपए मूल्य की यह निविदा 16 ‘मीडियम-लिफ्ट हेलीकाप्टरों’ के लिए है।

इसके अलावा कंपनी नौसेना की अन्य निविदा में भी भाग ले रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 23:52

comments powered by Disqus