Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 14:10

भोपाल : केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री सड़क विकास फेलो (पीएमआरडीएफ) से कहा कि वे व्यावसायिक संस्थानों का पढ़ाया हुआ ‘‘कचरा’’ दिमाग से निकाल दें। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां प्रशासन अकादमी में देश के 83 जिलों से आये फेलो को संबोधित करते हुए उन्हें यह सलाह भी दी कि वे व्यवस्था को कोसने के बजाय व्यवस्था में रहें और उसे ठीक करे। इंजीनियरिंग, कानून और प्रबंधन संस्थानों से पढ़कर निकले ये फेलो केन्द्र सरकार की योजना के तहत देश के ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।
रमेश ने कहा कि कहा कि दाढ़ी, बाल बढ़ाकर और झोला टांगकर ‘‘जीनियस’’ दिखने की कोशिश नहीं करें, इससे किताबी ज्ञान सीमित रहता है। उन्होंने कहा कि उनके लिये अवसर है कि वे अपने हुनर और क्षमता को विकसित कर व्यवस्था में काम करना सीखें। मंत्री ने कहा कि हालांकि व्यवस्था में काम करने से कुंठा आती है क्योंकि आप योजना और तंत्र की हकीकत से रूबरू होते हैं, लेकिन इसे चुनौती के रूप में लें और व्यवस्था को कोसने के बजाय उसमें रहकर उसे ठीक करें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 14:10