Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 23:23

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने गुरुवार को कहा कि भारत जल्द ही कच्चातिवु द्वीप पर दोबारा अधिकार स्थापित कर लेगा। 1974 में इस द्वीप को श्रीलंका को हस्तांतरित कर दिया गया था। स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से बढ़ रही महंगाई से लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने केंद्रीय सचिवालय फोर्ट सेंट जार्ज में झंडोत्तोलन के बाद कहा कि मुझे कच्चातिवु पर दोबारा अधिकार प्राप्त करने का विश्वास है। कच्चातिवु भारत और श्रीलंका की समुद्री सीमा पर स्थित है। इस साल तमिलनाडु विधानसभा ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें कच्चातिवु के हस्तांतरण समझौते को समाप्त करने की अपील की गई है।
जयललिता ने कहा कि राज्य में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) नियमित रूप से चलेगी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के पेंशन को बढ़ा कर 2,000 रुपये से 9,000 रुपये और उनके परिवारों के लिए पेंशन 3,500 से 4,500 रुपये कर दिया है। केंद्र सरकार और उनकी आर्थिक नीतियों के बारे में जयललिता ने कहा कि इसने हर क्षेत्र के लोगों को प्रभावित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुपये के अवमूल्यन और तेल की ऊंची कीमत से लोग प्रभावित हुए हैं। उनके मुताबिक, राज्य में दूसरी हरित क्रांति लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 23:23