Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 10:55
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : श्रीनगर में सेना पर हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंचे।
पीएम एवं सोनिया अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह उधमपुर पहुंचे। सोमवार को सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 8 जवान शहीद हो गए।
समझा जाता है कि मनमोहन सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान सीमावर्ती इलाकों के लिए पैकेज की घोषणा करेंगे। इसके अलवा पीएम एवं सोनिया कश्मीर स्थित काजीगुंड एवं जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर में पुलिस एवं सीआरपीएफ के कर्मी तैनात किये गये हैं जबकि सेना भी गश्त लगा रही है।
सूत्रों ने बताया कि लोगों और वाहनों की आवाजाही रोकने के लिये प्रत्येक किलोमीटर पर अवरोधक लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि शहर के हैदरपुरा में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिये सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। श्रीनगर में कल से हवाई निगरानी तेज की गयी और श्रीनगर के ऊपर हेलीकाप्टरों ने उड़ान भरी।
पुराने श्रीनगर शहर के निवासियों ने दावा कि किया इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति है। सुरक्षाकर्मी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे।
नौहट्टा के मोहम्मद उमर ने बताया ‘हमारे इलाके में भारी मात्रा में बल तैनात है और लोगों से घर में ही रहने को कहा गया है।’ हुर्रियत कांफ्रेस के दोनों धड़ों और जेकेएलएफ सहित अलगाववादी गुटों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर आम हड़ताल का आह्वान किया है।
हुर्रियत के दोनों गुटों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख को एहतियात के तौर पर नजरबंद किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 10:55