Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 08:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को यूपीए-2 सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। यूपीए सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री के आवास पर दावत दी गई। हालांकि इस दावत में ममता बनर्जी, मायावती और करुणानिधि नहीं पहुंचे। नीतिगत फैसले न ले पाने के आरोप को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मुश्किल फैसले लेने का समय आ गया है। भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में गुस्सा और निराशा है। उन्होंने कहा कि हमें और बेहतर करने की जरूरत है और विकास योजनाओं को लागू करना जरूरी है। सिंह ने कहा कि लोकपाल को लेकर सरकार वचनबद्ध है। अर्थव्यवस्था विकास की दर और देशों के मुकाबले ज्यादा हैं। भारत की विकास दर दुनिया में सबसे बेहतर है। मनमोहन सिह ने सात फीसदी की दर से आर्थिक विकास, सामाजिक खर्चे में वृद्धि और गरीबी में कमी को अपनी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताई। मनमोहन सिंह ने कहा कि विपरीत अंतर्राष्ट्रीय माहौल के बाद भी देश का आर्थिक विकास 2011-12 में सात फीसदी की दर से हुआ, जो दुनिया में सबसे तेज विकास दर में से एक है। उन्होंने कहा कि उच्च विकास दर ने सरकार को समावेशी विकास और न्याय के रास्ते पर चलने में मदद पहुंचाई। उन्होंने साथ ही कहा कि इस अवधि में गरीबी में काफी कमी आई है।
अपने रेस कोर्स रोड स्थित आवास पर आयोजित रात्रि भोज में सरकार की प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लोगों की नाराजगी व निराशा से अवगत हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर लोगों में नाराजगी और निराशा है। लोकपाल के गठन के लिए विधेयक संसद के समक्ष लाया गया है। उन्होंने कहा कि हम दोषियों को कड़ी सजा मिलना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सरकार ऐसी प्रक्रिया भी सुनिश्चित करेगी जिससे कि सरकारी अधिकारी बिना भय के कड़ा फैसला ले सकें।
उन्होंने कहा कि इस दौरान देश ने लंबी दूरी के बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि-5 का परीक्षण और रिसैट-1 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण देखा, जिससे बादल वाले मौसम में भी तस्वीर ली जा सकती है। अग्नि-5 प्रक्षेपास्त्र जहां चीन के बीजिंग तक की दूरी तक हमला करने में सक्षम है वहीं रिसैट-1 उपग्रह सभी मौसम में देश के विभिन्न हिस्सों की तस्वीर ले पाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इन महान उपलब्धियों के लिए मैं वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। अग्नि-5 का प्रक्षेपण 19 अप्रैल को ओडशा के व्हीलर द्वीप से किया गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अनाज की रिकार्ड पैदावार हुई। किसानों को उनकी फसल की पूरी कीमत दी गई। दो साल में 51 हजार स्कूल खुले हैं। 6.5 लाख शिक्षक भर्ती किए गए। मनरेगा के तहत हर पांचवें घर में रोजगार दिया गया। गरीबी में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का मसला सुलझाने पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि देश की सुरक्षा के हालात संतोषजनक हैं।
प्रधानमंत्री दूसरे कार्यकाल में विदेश नीति की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाया। प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत के बढ़ते कद और बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं म्यांमार सहित पड़ोसी देशों के साथ सुधरते रिश्तों का हवाला दिया।
रिपोर्ट कार्ड पेश होने के बाद सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार की योजना गांव-गांव तक पहुंची। सरकार की उपलब्धियां कम करके दिखाने का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा भारत में परिवर्तन का कारगर औजार है। मजदूरों को बेहतर सुविधाएं मिली। अल्पसंख्यकों और महिलाओं को सशक्त किया गया। गरीबों की और दिक्कतों को दूर करेंगे। पिछला एक साल मुश्किल भरा था। सेक्यूलर मूल्यों को सशक्त करने के लिए हम वचनबद्ध हैं।सोनिया ने कहा कि अभी संकल्प और समर्पण को दोहराने का वक्त है। उन्होंने यह भी कहा नया जनादेश आने में अभी दो साल का वक्त बाकी है। सरकार का काम ही जनादेश दिलाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव शामिल हुए। डीएमके की ओर से टीआर बालू ने समारेाह में शिरकत की।
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 08:33