कनिमोझी ने राज्यसभा चुनाव को किया नामांकन

कनिमोझी ने राज्यसभा चुनाव को किया नामांकन

कनिमोझी ने राज्यसभा चुनाव को किया नामांकनचेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने शनिवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। राज्यसभा चुनाव 27 जून को होने वाला है। कनिमोझी उन छह राज्यसभा सदस्यों में से हैं, जिनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पांच उम्मीदवारों- वी. मैत्रेयन, के. आर. अर्जुन, टी.राथिनवेल, आर. लक्ष्मणन तथा थंगामुथु ने बुधवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। तमिलनाडु की 235 सदस्यीय विधानसभा में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के 151 सदस्य हैं, जबकि डीएमडीके के 29, डीएमके के 23, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 10, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के आठ और कांग्रेस के पांच विधायक हैं।

किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 34 वोटों की आवश्यकता है। एआईएडीएमके को सहयोगी दलों की मदद से कम से कम पांच सीटों पर जीत की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो राज्यसभा में उसकी सदस्य संख्या आठ हो जाएगी, जो फिलहाल पांच है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 16:39

comments powered by Disqus