Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 15:32

कोटा : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने मीडिया का आहवान किया कि वे बेटियों का सम्मान बनाये रखने के लिये कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मीडियाकर्मियों के एक समारेाह को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने मीडिया को चौथा स्तंभ बताते हुये कहा कि देश की तरक्की में मीडिया की महवपूर्ण भूमिका है। इसलिये पत्रकारों को सकारात्मक सोच के साथ अपनी लेखनी के माध्यम से देश को आगे बढाने में सहभागिता निभानी चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 10:35