कपिल सिब्बल की निजी वेबसाइट हैक

कपिल सिब्बल की निजी वेबसाइट हैक

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल पर कुछ समूहों ने इंटरनेट सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध का आरोप लगाते हुए उनकी निजी वेबसाइट को हैक कर लिया तथा उसका स्वरूप बिगाड़ दिया।

कपिल सिब्बल की गलत छवि पेश करने के लिए कल वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट कपिलसिब्बलएमपी डॉट कॉम को कल निशाना बनाया गया और उसकी सामग्री में छेड़छाड़ की गयी। संसद में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिब्बल इस पोर्टल का इस्तेमाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के संवाद करने के लिए करते हैं।

हालांकि इस वेबसाइट की अधिकतर चीजें दुरूस्त कर ली गयी हैं लेकिन ब्लॉग, गैलरी, भाषण और बातचीत जैसे कई खंड अब भी काम नहीं कर रहे।

हालांकि इस संबंध में तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि वेबसाइट पुराना है तथा कुछ समय से उसे अद्यतन नहीं किया गया था।

इसी बीच सरकार ने कहा कि जनवरी-अक्तूबर, 2012 के दौरान विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों की 294 वेबसाइट हैक हुई। (एजेंसी)


First Published: Friday, November 30, 2012, 22:39

comments powered by Disqus