Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 08:45
नई दिल्ली: संप्रग-2 सरकार के तीन साल पूरा होने के अवसर पर आज भाजपा ने दावा किया कि यह सरकार किसी भी समय गिर सकती है, क्योंकि इस गठबंधन के घटक दल कांग्रेस से खुश नहीं हैं।
भाजपा संसदीय दल की आज हुई साप्ताहिक बैठक में संप्रग के शासन पर चर्चा के दौरान इसके तीन साल पूरे होने की खुशी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से आयोजित रात्रि भोज में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आने से इंकार किए जाने पर यह बात कही गई।
पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘संप्रग के घटक दल खुश नहीं हैं। एक घटक दल तो साथ मिल कर भोज तक करने को तैयार नहीं है। आप रिशतों को हाल समझ सकते हैं। संप्रग के घटक साथ मिल कर भोजन तक करने को तैयार नहीं है।’’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, मैं हैरान हूं कि ऐसे में खाने का ज़ायका कैसा होगा।
संप्रग के तीन साल के शासन के बारे में उन्होंने कहा कि इसे काले अक्षरों में ही लिखा जा सकता है। शाहनवाज ने कहा, ‘यह सरकार किसी भी समय गिर सकती है। सरकार 272 के बहुमत का दावा करती है। लेकिन वास्तविक संख्या सिर्फ 227 ही है। इसके अलावा उसके घटक दल भी खुश नहीं है।’ संसदीय दल की बैठक में वर्तमान शासन की असफलताओं पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बजट शासन के दौरान अपने सांसदों के प्रदर्शन पर उन्हें शाबाशी दी। शाहनवाज ने कहा कि वर्तमान सत्र में मुख्य विपक्षी दल सरकार को कई अवसरों पर घेरने में सफल रहा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:15