कमलनाथ ने किया एंटनी के बयान का बचाव

कमलनाथ ने किया एंटनी के बयान का बचाव

कमलनाथ ने किया एंटनी के बयान का बचाव नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारतीयों सैनिकों की हत्या के बारे में ए के एंटनी के बयान से उपजे विवाद पर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ आज रक्षा मंत्री के बचाव में उतरे और कहा कि बयान उस वक्त उपलब्ध तथ्यों के आधार पर दिया गया था।

कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘रक्षा मंत्री द्वारा गुमराह किए जाने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने तथ्यों के बारे में बयान दिया , जो तथ्य उस वक्त उपलब्ध थे जब उन्होंने बयान दिया था। यदि कोई तथ्य उसके बाद आए हैं तो निश्चित रूप से वे बयान के बाद आए हैं।’ संवाददाताओं ने उनसे भाजपा नेता यशवंत सिन्हा द्वारा एंटनी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के संबंध में सवाल किया था।

कमलनाथ ने कहा, ‘विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव के नोटिस पर स्पीकर द्वारा विचार किया जाएगा और इस पर निर्णय स्पीकर को करना है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि निजी रूप से उन्हें इसमें कोई विशेषाधिकार हनन नजर नहीं आता। उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि संसद आज सुचारू रूप से चलेगी।

एंटनी के पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के संबंध में दिए गए बयान से विवाद पैदा हो गया है क्योंकि उन्होंने घुसपैठियों को ‘पाकिस्तानी सेना की वर्दी में आए लोगों समेत उग्रवादी’ बताया था जबकि सेना प्रवक्ता ने कहा था कि ‘पाक सेना के सैनिक’ इसमें शामिल थे।

संसद के दोनों सदनों में स्वत: दिए गए बयान में रक्षा मंत्री ने कहा था कि एक गैर कमीशन प्राप्त अधिकारी और पांच अन्य रैंक के जवानों के भारतीय सैन्य गश्ती दल पर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के ‘हमारी ओर घात लगाकर हमला किया गया।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 15:46

comments powered by Disqus