Karuna’s ‘Stalin after me’ hint upsets Alagiri

करुणानिधि के बयान पर अलागिरी नाखुश

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि द्वारा अपने बेटे स्टालिन को उत्तराधिकारी बनाये जाने का संकेत दिये जाने के बाद पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये हैं और करुणानिधि के बड़े बेटे एम के अलागिरी ने आज नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि द्रमुक कोई मठ नहीं है जिसमें उत्तराधिकारी की नियुक्ति की जाए।

स्टालिन के उत्तराधिकारी होने संबंधी करुणानिधि के बयान पर प्रतिक्रिया के लिए जब संवाददाताओं ने यहां हवाईअड्डे पर अलागिरी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि द्रमुक कोई मठ नहीं है। अलागिरी ने कहा कि उनके पिता ने खुद कहा था कि कि द्रमुक कोई शंकर मठ नहीं है। करुणानिधि ने कल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट संकेत दिया था कि उनके बाद स्टालिन ही पार्टी का कामकाज देखेंगे।

88 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री कई बार इस तरह का संकेत दे चुके हैं लेकिन उन्होंने कल से पहले इतनी साफगोई से इस बारे में कुछ नहीं कहा था। द्रमुक के उत्तराधिकार को लेकर स्टालिन और उनके बड़े भाई अलागिरी के बीच प्रतिद्वंद्वता साफ जाहिर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 15:13

comments powered by Disqus