करूणानिधि ने सोनिया गांधी से मुलाकात की - Zee News हिंदी

करूणानिधि ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

नई दिल्ली:  तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस साल तेरह अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में इनके गठबंधन को मिली मात के बाद करूणानिधि और सोनिया के बीच यह पहली मुलाकात है।

 

करूणानिधि और उनकी पत्नी रजथी अम्माल शनिवार सुबह 10 जनपथ स्थित सोनिया के आवास पर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक उनसे बातचीत की। सू़त्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि द्रमुक प्रमुख ने टूजी स्पैक्ट्रम मामले के संबंध में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल में बंद अपनी बेटी और सांसद कनिमोई का मुद्दा उठाया।

 

करूणानिधि और सोनिया के बीच मुलाकात ऐसे दिन हुई है जब सीबीआई की विशेष अदालत टूजी मामले में आरोपों को लेकर अपना आदेश देने की तैयारी में है। अदालत 24 अक्तूबर से कनिमोई सहित विभिन्न आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई फिर शुरू करेगी। इस बातचीत में द्रमुक के वरिष्ठ नेता टीआर बालू भी मौजूद थे।

 

करूणानिधि बाहर इंतजार कर रहे मीडिया से बातचीत किये बिना ही 10 जनपथ से चले गए। वह ऐसे दरवाजे से होकर गए जहां मीडिया मौजूद नहीं था। द्रमुक प्रमुख के तिहाड़ जेल में कनिमोई से भी मिलने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:17

comments powered by Disqus