Last Updated: Monday, October 24, 2011, 10:28
बेंगलुरु: कर्नाटक की भाजपा सरकार के लिए एक बार फिर शर्मिंदगी का कारण पैदा करते हुए लोकायुक्त की एक अदालत ने प्रदेश के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ दर्ज शिकायत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
निरानी पर आरोप है कि उन्होंने धन संबंधित फायदे के लिए कथित तौर पर सरकारी भूमि को गैरअधिसूचित कर दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दायर शिकायत को स्वीकार करते हुए लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन के सुधींद्र राव ने लोकायुक्त पुलिस के अधीक्षक को निरानी के खिलाफ आरोपों की जांच करने और 16 नवंबर को रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निरानी ने अपने परिवार के सदस्यों समेत आठ अन्य लोगों के साथ मिलकर ‘उद्योग मंत्री के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया’, कई ऐसी कंपनियां चलाईं, जिनका अस्तित्व ही नहीं था और देवनहल्ली और दोब्बास्पेत में कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड की जमीन को इन कंपनियों के लिए गैरअधिसूचित कर दिया और इस तरह राजकोष को 130 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान पहुंचाया।
इस बारे में शहर के एक उद्योगपति आलम पाशा ने 20 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराते हुए अपील की थी कि अदालत इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 15:58