पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारी, पांच गिरफ्तार

कर्नाटक: पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारी, पांच गिरफ्तार

कर्नाटक: पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारी, पांच गिरफ्तारबेंगलूर/चेन्नई : कर्नाटक में बेंगलूर के अलावा मैसूर, मंगलोर और कोडागू से भी पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों का पलायन शुरू हो चुका है। बेंगलूर के प्रमंडलीय प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन दिनों में बेंगलूर से पूर्वोत्तर राज्यों के लगभग 25 हजार लोग पलायन कर चुके हैं।

हालांकि कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को राजधानी बेंगलूर में पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों में असुरक्षा की भावना को दूर कर उन्हें पलायन से रोकने के लिए शहर के विभिन्न भागों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की छह कंपनियां (लगभग 750 सुरक्षाकर्मी) तैनात करने का फैसला किया। उधर, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से भी पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों का पलायन शुरू हो चुका है, हालांकि बेंगलूर की अपेक्षा में यह संख्या काफी कम है। इस बीच, कर्नाटक के मुख्मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि अफवाह फैलाने के लिए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य की पहचान की गई है।


अनिल ने बताया कि रेलवे ने यहां से असम जाने वाली छह विशेष ट्रेनों के लिए गुवाहाटी तक के लगभग 20 हजार अतिरिक्त टिकट बेचे हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम चार बचे तक टिकटों की बिक्री का आंकड़ा चार हजार तक पहुंच चुका है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री आर. अशोक ने आरएएफ की तैनाती की बात कही और यह भी कहा कि सरकार 10 दिनों तक थोक में मोबाइल संदेश और एमएमएस भेजने पर पूरी तरह रोक लगाने के बारे में सोच रही है और इस बारे में किसी भी वक्त अधिसूचना जारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसे मोबाइल संदेश भेजने वाले लोगों के बारे में ‘निश्चित सूचना’ मिली है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

उधर, चेन्नई के इगमोरे रेलवे स्टेशन पर राज्य के विभिन्न भागों में रहने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए हैं और गुवाहाटी जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों से हिंसा के डर को दूर करने के लिए उन्हें अपनी सरकार से पूरी सुरक्षा मिलने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से शांत रहा है और मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि तमिलनाडु में रहने वाले भारत के विभिन्न इलाकों के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों के 16 हजार लोग शहर से पलायन कर चुके हैं और आज दोपहर एक विशेष ट्रेन से दो हजार और लोग शहर छोड़ चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 21:35

comments powered by Disqus