Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 06:00
तुमकुर (कर्नाटक) : कर्नाटक के लिंगायत समुदाय में पैंठ बनाने की पहल के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को यहां सिद्धगंगा मठ प्रमुख के जन्मदिवस समारोह में शिरकत की।
कर्नाटक में बहुत कम दौरे करने वाली सोनिया गांधी ने यहां सिद्धगंगा मठ के प्रमुख श्री श्री शिवकुमार स्वामी के साथ मंच साझा किया और उनकी शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा की । श्री स्वामी के कर्नाटक के लिंगायत समुदाय में बहुत ज्यादा अनुयायी हैं। इस समुदाय ने 1989 में गुजरात दंगों के बाद वीरेन्द्र पाटिल को उनके पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस से दूरी बना ली थी।
इसके बाद से यह समुदाय भाजपा का समर्थक हो गया था, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय के थे। हालांकि एक महिला द्वारा आरक्षण मुद्दे पर सोनिया को काला कपड़ा दिखाए जाने के बाद इस समारोह में थोड़ा व्यवधान पड़ा। गांधी ने यहां अपने भाषण में स्वामी द्वारा मानव समाज के लिए किए आध्यात्मिक और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए उनकी सराहना की।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 15:59