Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 10:10
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब तलब किया है। याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट चाहने वालों से सोनिया गांधी पैसा वसूल कर रही है। अदालत ने वी. शशिधर की याचिका पर सोनिया गांधी के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जी. परमेश्वर चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता वी. शशिधर खुद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं और इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सीट के दावेदार हैं लेकिन उनकी शिकायत है कि पार्टी टिकट चाहने वालों से 10-10 हजार रुपए वसूल रही है। उनके वकील ने अदालत से अपील की है कि वह चुनाव आयोग को इसे रोकने के लिए निर्देश दें। याचिका में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की गई है।
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 10:10