Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 13:32
नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भ्रष्टाचार की बुराई को समाप्त करने तथा कर चोरी एवं कालाधन पर लगाम लगाने का आह्वान किया है। आयोग ने सार्वजनिक खरीद में और अधिक पारदर्शिता पर जोर देने के साथ लोक शिकायत निपटारा तंत्र प्रभावी बनाने, जवाबदेही तय करने और नौकरशाही के कारण होने वाली देरी को दूर करने पर ध्यान देने को कहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर संदेश में सीवीसी ने कहा, बिना सुशासन के किसी तरह की विकास योजनाओं से नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। इसलिए शासन व्यवस्था को बेहतर बनाना महत्वपूर्ण है और पिछले समय में शासन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई पहल की गई थी। हालांकि अभी काफी कुछ किया जाना है। सीवीसी ने कहा, कर चोरी और आर्थिक कालाबाजारी के साथ सार्वजनिक खरीद में अधिक पारदर्शिता लाने के संदर्भ में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है।
सीवीसी ने कहा कि सभी स्तरों पर देश से जुड़े विभिन्न विषयों को व्यवस्थित करने के लिए आर्थिक, राजनीतिक और प्रशासनिक प्राधिकार का उपयोग करना ही शासन है। इस संबंध में नौकरशही के कारण होने वाली देरी को दूर करने तथा प्रभावी लोक शिकायत निपटारा तंत्र को आगे बढ़ाने के साथ जवाबदेही तय करने की जरूरत है। आयोग ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया।
आयोग ने अपने संदेश में कहा, हमारा अनुभव यह बताता है कि पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार में कमी आ सकती है। इस बारे में सर्वश्रेष्ठ उपायों को संस्थागत स्वरूप प्रदान किये जाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 13:03