Last Updated: Friday, May 18, 2012, 13:37
पचमढ़ी : अपने बयानों की खातिर कई बार विवादों में आ चुके फिल्म कलाकार ओम पुरी ने कहा है कि उनकी नजर में छत्तीसगढ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का नक्सलियों द्वारा अगवा गलत नहीं था। पुरी ने कल शाम यहां पर संवाददाताओं से कहा कि नक्सली लडाकू हैं और वे सदा अपने हक के लिए लड़ते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने कभी किसी भी आम आदमी का बुरा नही किया और वे सिर्फ ऐसे ही कलेक्टर को अगवा करते हैं जो उनके खिलाफ बनी समाज व्यवस्था का समर्थन करता है। पुरी फिल्मकार प्रकाश झा की अगली फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग के सिलसिले में यहां आये हुए हैं। वे इस फिल्म में एक ऐसे शिक्षक की भूमिका अदा कर रहे हैं जो नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहा हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 00:07