Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 20:31
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के उस पार से की गई घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान 5 घुसपैठियों को मार गिराया। सेना की 28वीं टुकड़ी के प्रवक्ता कर्नल ए.एस. पंठारकर ने आईएएनएस को बताया कि घुसपैठ की सूचना के आधार पर केरन सेक्टर की उस्ताद चौकी के जवानों ने तारों की बाड़ से करीब 800 मीटर दूर आठ से नौ आतंकवादियों की मौजूदगी की पहचान की।
आतंकवादियों ने पहले गोलीबारी की, इसके बाद सेना की जवाबी गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए। घने जंगलों का लाभ उठाकर शेष आतंकवादी नियंत्रण रेखा की दूसरी तरफ भाग गए।
प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शवों को बरामद नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के समीप दुर्गम इलाकों में पड़े हुए हैं।
इससे पहले रक्षा प्रवक्ता नरेश विज ने कहा कि घुसपैठ का प्रयास कर रहे कई आतंकवादी मारे गए हैं, और इस तरह घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। लेकिन वह मारे गए आतंकवादियों की संख्या बताने में असमर्थ रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 20:31