Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 14:23
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के गांदेरबल जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक वरिष्ठ कमांडर को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर गांदेरबल जिले के पलपोरा गांव में 24 राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के जवानों के साथ हुई गोलाबारी में हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर गुलाम नबी वार उर्फ नबा कमांडर मारा गया है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मारा गया आतंकवादी पिछले छह वर्षो से क्षेत्र में सक्रिय था। वह सुरक्षा बलों की वांछितों की सूची में शामिल था। उन्होंने बताया कि वह एक स्थानीय निवासी था, जो गांदेरबल के अखल गांव का रहने वाला था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 14:23