कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत

कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत

कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौतश्रीनगर : कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये जबकि एक जवान घायल हो गया। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने कल शाम यहां से 100 किलोमीटर दूर नवगाम सेक्टर के बोवन गांव में संयुक्त अभियान चलाया।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि हंदवाड़ा के नवगाम सेक्टर में अभियान में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा कि पुलिस के विशेष अभियान में समूह का एक जवान घायल हो गया। अंतिम खबर आने तक यह अभियान जारी था। सूत्रों ने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह से कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा पर अभियान तेज किया है।

कुपवाड़ा की बनगस घाटी में सेना और पुलिस के साथ मुठभेड़ में कल तीन आतंकवादी मारे गये थे। सूत्रों ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 12:56

comments powered by Disqus