कश्मीर में लश्कर का कमांडर मारा गया

कश्मीर में लश्कर का कमांडर मारा गया


श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक गांव में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। माना जा रहा है कि वह लश्कर-ए-तोएबा का कमांडर अबु हंजाल्ला है।

7 सेक्टर राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर ए. अरुण ने बताया कि हमारे खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु हंजाल्ला है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।

घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने खुफिया खबरों के आधार पर गुरुवार को हंदवारा क्षेत्र के डुडीपोरा गांव में कार्रवाई शुरू की थी। अरुण ने हंदवारा में संवाददाताओं को बताया कि जब वहां छुपे आतंकी कमांडर को समर्पण करने को कहा गया, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इससे दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई। हमें घटनास्थल से गोलियों से छलनी एक शव, एक हथियार व दो मैगजीन मिली हैं। उन्होंने कहा कि हमें बीते कई दिनों से लश्कर-ए-तैयबा के इस शीर्ष कमांडर की तलाश थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 12:45

comments powered by Disqus