कसाब को फांसी का कांग्रेस ने किया स्वागत

कसाब को फांसी का कांग्रेस ने किया स्वागत

नई दिल्ली : मुंबई हमला मामले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी पर लटकाए जाने का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने आज उम्मीद जताई कि सरकार अब पाकिस्तान में मौजूद षड्यंत्रकारियों के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाएगी तथा संसद पर हमला मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे दोषी अफजल गुरू पर भी जल्द फैसला करेगी।

पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं । अब भारत सरकार को पाकिस्तान में मौजूद, हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाना चाहिए । उन्हें अफजल गुरू पर भी जल्द फैसला करना चाहिए। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान एकमात्र जीवित पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब को आज पुणे की यरवदा जेल में सुबह साढ़े सात बजे फांसी दे दी गई।

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मामले में कानून ने अपना काम किया। तिवारी ने कहा कि यह भयावह आतंकवादी कार्रवाई एक साजिश के तहत थी। जांच प्रक्रिया और फिर बहु स्तरीय स्वतंत्र न्यायिक प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय तक बरकरार रही और कानून ने अपना काम किया। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में 166 लोगों की जान गई थी। पुलिस की कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए थे, लेकिन कसाब को जीवित पकड़ लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:27

comments powered by Disqus