कसाब पर तीन साल में 16 करोड़ खर्च - Zee News हिंदी

कसाब पर तीन साल में 16 करोड़ खर्च

मुंबई : देश के सबसे हाई प्रोफाइल कैदी अजमल कसाब को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग के बीच उसकी सुरक्षा में अब तक 16 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उसे साधारण भोजन दिया जा रहा है जिस पर 27 रुपए प्रतिदिन का खर्च आता है। आतंकवाद निरोधी विशेष अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई है। आर्थर रोड जेल के जिस विशेष कक्ष में उसे रखा गया है उसके निर्माण में 5.24 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।

 

राज्य की गृह सचिव मेधा गाडगिल ने कहा, ‘आर्थर रोड जेल में विशेष कक्ष में 5.24 करोड़ रुपए खर्च के अलावा, उसकी चिकित्सा पर 26,953 रुपए खर्च हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा उसे सुरक्षा मुहैया कराने में 28 मार्च 2009 और 30 सितंबर 2010 के बीच 10.87 करोड़ रुपए की विशाल राशि खर्च हुई है।

 

बहरहाल, राज्य सरकार को जब आईटीबीपी की तैनाती के लिए 10.87 करोड़ रुपए अदा किए जाने का चैक मिला तो उसने इसके भगुतान में असमर्थता जताते हुए केंद्र को लिखा कि कसाब की सुरक्षा अकेले महाराष्ट्र की चिंता का विषय नहीं है।

 

उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने केंद्र को राशि को छोड़ने पर विचार करने के बारे में लिखा है। हमसे अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया है। यह मामला अब तक अनसुलझा है।’ पाकिस्तानी आतंकवादी को बिना देर किए फांसी दिए जाने की मांग करने वालों के कसाब को बिरयानी जैसा लजीज खाना खिलाए जाने के मीडिया में किए दावों का खंडन करते हुए मेधा ने कहा कि उसे साधारण भोजन दिया जा रहा है जिस पर 27 रुपये प्रतिदिन का खर्च आता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 10:27

comments powered by Disqus