Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 22:27
बेंगलुरु : इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल के पिता ने गुरुवार को कहा कि उचित कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद यदि उनके बेटे को कसूरवार पाया जाता है तो उसे सजा दी जानी चाहिए।
जरार सिद्दीबापा ने कहा कि उनके परिवार को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और उनका बेटा उचित कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद यदि कसूरवार पाया जाता है तो उसे सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत माना जाना चाहिए कि जब तक कोई कसूरवार न करार दे दिया जाए तब तक वह बेकसूर होता है। उन्होंने यह कहते हुए अपने बेटे की गिरफ्तारी पर राहत जतायी कि किसी फर्जी मुठभेड़ में उसके ‘‘सफाये’’ का उनका खौफ अब खत्म हो गया है।
यहां मीडिया को दिए गए एक बयान में जरार ने कहा कि हम मीडिया रिपोर्टों से यह जानकर बेहद राहत महसूस कर रहे हैं कि अहमद सिद्दीबापा (यासीन भटकल) को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम राहत इसलिए महसूस कर रहे हैं क्योंकि सच्चाई सामने आएगी और हमारा यह डर अब खत्म हो गया है कि उसे किसी फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा।
मीडिया में अपने बेटे के बारे में कई तरह की गलत बातें फैलाए जाने का दावा करते हुए जरार ने कहा कि वह बुनियादी तथ्यों को सार्वजनिक स्तर पर रखना चाहते हैं। जरार सिद्दीबापा उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल में रहते हैं। मोहम्मद जरार अहमद सिद्दीबापा के नाम से भी जाना जाने वाला यासीन भटकल उत्तर बिहार में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ इंडियन मुजाहिदीन का एक और सदस्य असदुल्ला अख्तर भी गिरफ्तार किया गया। अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में हुई आतंकी वारदात के मामलों में यासीन की तलाश थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 22:27