‘कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती’ - Zee News हिंदी

‘कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती’

नई दिल्ली : निचली अदालत द्वारा 2-जी स्पेक्ट्रम मामले में गृह मंत्री पी चिदंबरम को राहत दिए जाने पर भाजपा ने कहा कि इस फैसले से सरकार की भ्रष्ट छवि नहीं बदल जाएगी और वह देश के सामने चिदंबरम की राजनीतिक जवाबदेही का मुद्दा उठाना जारी रखेगी।

 

उसने कहा कि कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती, क्योंकि निचली अदालत के इस निर्णय के विरूद्ध अभी भी उच्च न्यायालय और उसके बाद शीर्ष अदालत में जाने के रास्ते खुले हैं। मुख्य विपक्षी दल के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘इस फैसले से न न तो सरकार की भ्रष्ट छवि बदल जाएगी और न न ही इसके खिलाफ हमारे अभियान की तीव्रता में कोई कमी आएगी। चिदंबरम की राजनीतिक जवाबदेही का मामला जीवंत रहेगा। हम राष्ट्र के सामने इस बड़े घोटाले में चिदंबरम की जवाबदेही को उठाते रहेंगे।’

 

उन्होंने कहा कि चिदंबरम को 2-जी मामले में अभियुक्त बनाने की दलील को खारिज करने का फैसला निचली अदालत का है। इसके बाद दो अन्य उच्च अदालतें हैं जहां इस फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है। इसलिए मामला यहीं खत्म नहीं हो जाता। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि चिदंबरम के खिलाफ बहुत से सुबूत हैं। जनता के मन में गृह मंत्री से बहुत से प्रश्न हैं। देश उनका जवाब चाहता है जिसे सरकार को देना होगा।

 

पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता यह फैसला निराश करने वाली बात है, क्योंकि कहानी यहीं खत्म होने नहीं जा रही है। अभी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में जाने के रास्ते खुले हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 16:50

comments powered by Disqus