Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 22:49
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत तैनाती के दौरान वर्ष 2007-08 में कांगो में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में एक कोर्ट ऑफ इनक्वायरी (सीओआई) ने एक मेजर समेत चार सैन्यकर्मियों के खिलाफ अभियोग लगाया है।
थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में सीओआई पूरी हो गई है और एक जवान के डीएनए का नमूना कांगो में भारतीय जवानों से पैदा हुए एक बच्चे से मेल खाता है।
जनरल सिंह ने बताया कि सीओआई के अनुसार इनमें से तीन लोगों के खिलाफ आदेश एवं नियंत्रण की असफलता के कारण प्रशासनिक कार्रवाई होगी और जवान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
सीओआई ने तीन अन्य व्यक्तियों को भी आदेश एवं नियंत्रण की असफलता का जिम्मेदार पाया है। एक अधिकारी मेजर की श्रेणी का अधिकारी है और दो अन्य जेसीओ एवं हवलदार हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 22:49