Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 15:48
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी ने न्यायपालिका के खिलाफ बयान देने के लिए आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया । दासमुंशी ने कहा कि ममता का बयान समाज एवं लोगों के लिए अच्छा नहीं है ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी और लोकसभा सदस्य दीपा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं ममता के बयान की आलोचना करती हूं, मेरे हिसाब से यह समाज एवं लोगों के लिए ठीक नहीं है ।’
देश एवं समाज को लोकतंत्र के तीन स्तंभों, विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका, पर टिका हुआ करार देते हुए दीपा ने कहा, ‘इनमें से अगर कोई एक दूसरे की आलोचना करता है तो निश्चित तौर पर समाज में कुछ समस्या है और इससे यह टूटता है ।’
दीपा ने कहा, ‘यदि खुद एक मुख्यमंत्री, जो कि राज्य का प्रशासनिक प्रमुख होता है, न्यायपालिका पर आक्षेप लगाए तो जाहिर तौर पर इससे बंगाल और देश में फर्क पड़ेगा ।’ कांग्रेस नेता का बयान ऐसे समय में आया है जब वकीलों के एक तबके ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की ।
गौरतलब है कि ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब धन के एवज में अदालती फैसले दिए गए । (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 15:48