'कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकते केजरीवाल'

'कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकते केजरीवाल'

'कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकते केजरीवाल'नई दिल्ली : केजरीवाल के तीखे हमलों का सामना करने वाले विधि मंत्री सलमान खुर्शीद महसूस करते हैं कि ‘एक चींटी’ कांग्रेस जैसे हाथी के लिए चुनौती नहीं हो सकती है। खुर्शीद ने कहा कि केजरीवाल अपने आरोपों के जरिये बड़े दलों को नष्ट कर उनका स्थान ग्रहण करने का सपना पाले हुए हैं जो कभी पूरा नहीं होगा।

विधि मंत्री ने कहा कि केजरीवाल स्वयं अपने एनजीओ को विदेशों से चंदा मिलने जैसे आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने की बजाए इन सवालों का उत्तर देना चाहिए। केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद एवं उनके परिवार द्वारा संचालित एनजीओ में कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए निशाना बनाया है।

खुर्शीद ने एक साक्षात्कार में उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने केजरीवाल को फर्ररूखाबाद की प्रस्तावित यात्रा करने पर धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल को क्यों धमकी दूंगा? किस लिए धमकी दूंगा? इससे मुझे क्या हासिल होगा? आप क्या समझते हैं कि उनका कद, स्तर और व्यक्तित्व ऐसा है कि मैं उन पर ध्यान दूंगा।

खुर्शीद ने कहा कि वह (केजरीवाल) काफी छोटे हैं। इतने छोटे हैं कि हमारी पार्टी से संघर्ष कर सके। एक चींटी किसी हाथी को नहीं समाप्त कर सकती, हाथी की सूंड में सैकड़ों की संख्या में घुसने पर भी चींटी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों से जुड़े भ्रष्टाचार विवाद से राजनीति में कदम रखने वाले नए लोगों को फायदा होगा, विधि मंत्री ने कहा कि यह केवल एक सपना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसा सपना पाले हुए हैं कि वे अव्यवहारिक और बेतुके हमलों से सभी चीजों और वषरे का इतिहास रखने वाले राजनीतिक दलों को नष्ट कर सकते है। उन लेगों का मानना है कि इससे ये दल समाप्त हो जायेंगे और उनके लिए रास्ता साफ हो जाएगा।

खुर्शीद ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस तरह से ‘सभी को समाप्त करने’, ऐसे सभी चीजों को जला देने का आचरण और ऐसा समझना कि इस राख पर नए भारत का निर्माण होगा और इस नये भारत में ऐसे छोटे समूहों और दलों को सत्ता में आने का मौका मिलेगा। ऐसा सोचना केवल उनका सपना मात्र है। केजरीवाल के एलजीओ को विदेशी चंदा मिलने के बारे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों की पुष्टि करने से बचते हुए विधि मंत्री ने कहा कि इन सभी सवालों का उत्तर दिया जाना चाहिए और सिंह ने काफी संख्या में अच्छी सामग्री एकत्र की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 17:19

comments powered by Disqus