कांग्रेस का ‘घमंड’ नहीं सह पा रहे घटक दल : भाजपा

कांग्रेस का ‘घमंड’ नहीं सह पा रहे घटक दल : भाजपा

कांग्रेस का ‘घमंड’ नहीं सह पा रहे घटक दल : भाजपानई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुकी है क्योंकि संप्रग के सहयोगी उसके ‘घमंड’ को बर्दाश्त नहीं कर पा रह हैं। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने संसद का एक विशेष सत्र आयोजित करने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।

पुंज ने कहा, ‘संप्रग-2 अपने भ्रष्ट एवं जनविरोधी नीतियों के कारण सड़क पर मौजूद ‘आम आदमी’ का विश्वास खो चुकी है। हकीकत में विपक्षी पार्टियों के साथ इसकी कोई बातचीत नहीं हो रही है। इसका अलगाव पूरा हो चुका है क्योंकि खुद इसके सहयोगी दल इसके घमंड और जनविरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से बिलकुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। ममता के इस रुख पर पुंज ने कहा, ‘इसकी संभावना पहले से ही थी और इन परिस्थितियों में मनमोहन सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए एवं संसद का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाना चाहिए।’

गौरतलब है कि ममता ने शुक्रवार को डीजल के दाम में बढ़ोतरी, एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी सीमित करने और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी के फैसले को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को 72 घंटे का वक्त दिया है। तृणमूल सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को पार्टी सांसदों एवं नेताओं की बैठक में इस विकल्प पर गंभीरता से विचार किया जाएगा कि इनमें से कुछ फैसलों को वापस लिए जाने तक केंद्र में मौजूद पार्टी के मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 18:22

comments powered by Disqus