कांग्रेस का सूरजकुंड में परिचर्चा सत्र 4 को

कांग्रेस का सूरजकुंड में परिचर्चा सत्र 4 को

नई दिल्ली : सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता 4 नवंबर को सूरजकुंड में ‘परिचर्चा सत्र’ में हिस्सा लेंगे और देश की वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह एक अनौपचारिक बैठक होगी जिसमें आर्थिक चुनौतियों और घोषण पत्र को लागू करने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि हाल के केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद यह अनौपचारिक स्तर की पहली बैठक होगी जिसमें कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया जाएगा।

यह बैठक यहां चार नवंबर को सार्वजनिक रैली के बाद होगी और इसमें आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों का आकलन किया जाएगा। चार नवंबर की रैली की योजना मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर विपक्ष के अभियान के जवाब के तौर पर बनाई गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 18:24

comments powered by Disqus